ध्यान के समय चित्त किस चक्र पर रखे ?
प्रश्न :-- ध्यान के समय चित्त किस चक्र पर रखे ? एक -एक चक्र के ऊपर रखते हुए ध्यान करे या सीधे सहस्त्रार चक्र पर ध्यान करे , क्या करे ?
गुरु माँ :-- तो वैसे सब से अच्छी बात है सहस्त्रार चक्र पर रख करके ध्यान करना । क्योंकि एक -एक चक्र पे , एक -एक , कहाँ किस चीज़ की ज़रूरत है हम नही जानते है । तो सब से अच्छा है सहस्त्रार पर रखो न ! सहस्त्रार पर चित्त होगा तो अपने आप ही सारे चक्रों की शुद्धिकरण , सब हो जाएगा । इसलिए सबसे अच्छी जगह है सहस्त्रार चक्र जहाँ पे आप रख करके चित्त ध्यान कर सकते है ।
****************
परम पूज्या गुरु माँ
[ अजमेर ]
Comments
Post a Comment