आत्मा' की "माँ" तो वह "गुरु" ही है

आत्मा' की "माँ" तो वह "गुरु" ही है जिसने उसकी आत्मा को जन्म दिया । इसलिये महाराष्ट्र में गुरु को माउली यानी माँ कहा जाता है। यानी सही अर्थ में *गुरु* शिष्य की माँ होती है और शिष्य गुरु का *पुत्र* होता है। इसलिये जिस प्रकार से पुत्र ने गलत कार्य करने पर उसकी बाप की बदनामी होती है , ठीक उसी  प्रकार से शिष्य ने गलत कार्य करने पर लोग *गुरु* की बदनामी करते है ।

*गुरु शिष्य की माँ भी है और बाप भी है । इसलिये प्रत्येक शिष्य का कर्तव्य है की वह ऐसा कोई भी कार्य न करे जिससे माँ बाप समान उसके गुरु की बदनामी हो ।*

--- पूज्य गुरुदेव

🥀 *पवित्र आत्मा*, पृष्ठ:३३

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी