अपनी स्थिति बनाओ

कभी भी देखना कार्य जो रहता है ना , कार्य स्थिति के कारण होते है। कार्य करने का है करके कोई करने जाएगा तो थोडी होगा ! तो वैसे आप अपनी स्थिति बनाओ , आसपास की परिस्थितीयाँ खुद-ब-खुद बदल जाएँगी। स्थिति हर दफे बनाके रखो, तो स्थिति इतनी अच्छी बनाओ कि तुम्हारा मन इतना निर्मल हो , इतना पवित्र हो कि तुम्हारे मन में किसी के भी प्रति दुर्भावना न हो। इसके अंदर सब कुछ आ गया। इतना चित्त शुद्ध करो। तो ऐसी स्थिति प्राप्त करने का कोशिश करो। बाद में , आपके हाथ से कार्य खुद-ब-खुद हो जाएगा।

       ----- पूज्य स्वामीजी

*मधुचैतन्य सितं.२०१७/४६*

*॥आत्म देवो भव:॥*

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी