अपने को शांत रखने के ३ सूत्र
अपने को शांत रखने के ३ सूत्र हैं।
(१) सबको क्षमा कर दो। जो बुरा करेगा, वह उसका भोगेगा। हम क्यों उस बुरे व्यक्ति को चित्त में रखें?
(२) किसी में भी आसक्ति मत रखो क्योंकि आसक्ति मन को अशांत कर देती है।
(३) जो जीवन में परिस्थितियाँ आती हैं, उन्हें स्वीकार कर लो। उनसे शिक्षा ग्रहण करो, आगे बढो हम अगर हमारे जीवन में इन ३ सूत्रों का पालन करेंगे तो देखेंगे, हमारा चित्त सदैव शांत बना रहेगा।
(आध्यात्मिक सत्य - श्री गुरुशक्ति धाम - ०१/०४/२००७ रविवार - क्रम १०५/२)
- परम पूज्य सदगुरु श्री शिवकृपानंद स्वामीजी
Comments
Post a Comment