परमात्मा आपके चारों ओर है । वह तो आपके दरवाजे पर ही खड़ा था

*****************
परमात्मा  आपके  चारों  ओर  है । वह  तो  आपके  दरवाजे  पर  ही  खड़ा  था । दरवाजा  आपके  घरका  आपने  स्वयं  ने  बंद  किया  था । घर  आपका  है । उसका  दरवाजा  आपका  है । आपके  घर  का  दरवाजा  आपको  ही  खोलना  होगा । इसे  परमात्मा  नही  खोल  सकता है । यह  उसके  कार्यक्षेत्र  में  नही  आता  है । अपने  घर  के  दरवाजे   हमे  ही  खोलने  होंगे । तब  तक  परमात्मा  बस  इंतजार  ही  कर  सकता  है ।
***********************************
-आध्यात्मिक सत्य

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी