आत्महत्या की समस्या
सारे मानसिक तनाव का परिणाम आत्महत्याओं का बढ़ता प्रमाण होता है। युवा वर्ग में ही आत्महत्या का प्रमाण अधिक है। बहुत कम भाग्यवान हैं जिन्हें उचित समय पर उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सका है। आत्महत्याओं के दो प्रमुख कारण हैं:
आर्थिक समस्या: यह समस्या भी अनावश्यक जोखिम उठाने से निर्माण होती है।
दुसरा कारण है -- प्रेमभंग। आपको इतना ही कहना है -- आपने जीवन पाया माँ और बाप के कारण। उनसे प्राप्त जीवन आप एक 'लड़की' या एक 'लड़के' के नाम से कैसे समाप्त कर सकते है? मरना ही है तो माँ-बाप के कारण मरो, किसी अन्य के कारण नहीं।
-- सद्गुरू के हृदय से, पृष्ठ:५३
Comments
Post a Comment