तलाक की समस्या
आज तलाक की समस्या एक बड़ी समस्या बन रही है। कारण है- दोनों में सहनशीलता की कमी होना। शादी के बाद आपस में झगडे होना आम बात है लेकिन उसका एक प्रमाण होना चाहिए। कितना भी झगडो लेकिन बातचीत बंद मत करो। दुसरा, *'रात गई, बात गई'*वाली बात होनी चाहिए। और अपने पार्टनर (साथी) को सुधारने का प्रयास मत करो। आप अपने-आप को संतुलित कर लो, सामनेवाला वैसे ही संतुलित हो जाएगा।
आपकी और आपके पार्टनर की स्थिति सायन्स लँब (प्रयोगशाला) की यू ट्युब (U के आकर की नली) के समान होती है। शारीरिक संबंधों की निकटता के कारण, जो अच्छी स्थिति एक को प्राप्त हुई है, वह अनायास ही दूसरे को प्राप्त हो जाती है। आप ध्यान करके अपनी स्थिति अच्छी कर लो।
दूसरी गलती करते हो कि पार्टनर की स्थिति अच्छी हो, यह प्रार्थना करते हो। इस प्रार्थना से पार्टनर के दोषों पर ही चित्त जाता है। आप ऐसी प्रार्थना करो कि पार्टनर को *मैं आसनी से झेलता/झेलती रहूँ, यह 'शक्ति' मुझे प्रदान करो।* आप सहनशक्ति माँगो।
-- *सद्गुरू के हृदय से*, पृष्ठ:५५
Comments
Post a Comment