गुरुकार्य भी उतना करो जितना ईजी वे में आप कर सको

गुरुकार्य भी उतना करो जितना ईजी वे में आप कर सको , जितना आसानी से कर सको , सचमुच गुरुचरणों पे चित रखके कर सको।  जहाँ तुम्हारा चित इधर-उधर डाँवाडोल- डाँवाडोल होने लग गया , समझ लेना- गड़-बड़ हो रही कहीं तो, अब घर बैठने का टाईम आ गया। तो घर बैठो। थोड़ा बैलेन्स करो अपने- आपको, संतुलित करो। गुरुकार्य कहाँ भागे जा रहा है ? तो कहने का मतलब , उतना ही करो जितना तुम आसानी से कर सको , जितना हजम कर सको। गुरुकार्य को भी हजम करना पड़ता है। क्योंकि कार्य करने गए तो चित जाता ही (है) ना? यह स्थान पे जाता है,परिस्थितियों पे जाता है , लोगों पे जाता है, दूसरे साधकों पे जाता है। ऐसे जहाँ चित भरकटने लग गया , चित इधर-उधर जाने लग गया, थोड़ा अपने चित्त को स्थिर करो। स्थिर करके....गुरुचरणों पे स्थिर करो और स्थिर करके कार्य करो। ऐसा कार्य करो। तो मैं चाहता हूँ कि जो चेंज आ रहा है, जो बदलाव आ रहा है, उसका सचमुच फायदा आपको मिल सके। क्योंकि केवल,सिर्फ जुड़े रहने से कुछ नहीं हो सकता।

मधुचेतन्य २०१०

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी