ईश्वरप्राप्ति के अनेक मार्ग है ।
ईश्वरप्राप्ति के अनेक मार्ग है ।उनमे ही एक मार्ग "समर्पण ध्यानयोग " है ।इस मार्ग के कूछ सिद्धांत है और इन्ही सिद्धान्तों पर यह पद्धति आधारित है ।पहला सिद्धांत --परमात्मा सर्वत्र व्याप्त विश्वव्यापी शक्ति है । दूसरा --सदगुरु इस विश्वव्यापी शक्ति का माध्यम है ।तीसरा --विश्व मे एक ही धर्म है -मानव धर्म और चौथा -अहिंसा ही सत्य धर्म है और पाँचवा -परमात्मा के प्रति अपना पूर्ण समर्पण ही मोक्ष है ।इन्ही सिद्धांतों पर यह पद्धति आधारित है ।
ही .स .योग 2/180
Comments
Post a Comment