परमात्मा

परमात्मा एक अविनाशी शक्ति है जो सदैव विधमान रहती है। उसका न कभी जन्म होता है और न कभी मूत्यु होती है। मैं न तुम्हारा गुरु हूँ और न तू मेरे शिष्य हो। हम सब समान है , एक जैसे हैं। मैं जैसा हूँ, वैसा का वैसा मैं तुम्हें बनाने आया हूँ।

भाग ६ - ११२

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी