पोर्टेबल प्लेयर
|| जय बाबा स्वामी ||
सभी साधक भाई बहनों को मेरा नमस्कार,
पिछले चैतन्य महोत्सव में, वीडियो शिविर करने हेतु एक पोर्टेबल USB वीडियो प्लेयर को हमने introduce किया था ।
बहुत साधको से इस नए प्लेयर के बारे में कई सुझाव भी मिले, उन सभी सुझावों को ध्यान में लेकर इस प्लेयर को फिर से डिज़ाइन किया गया है ।
इस पोर्टेबल प्लेयर की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं:
इस पोर्टेबल प्लेयर की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं:
1. समर्पण के सभी महाशिविर आपको साहित्य केंद्र से पेन ड्राइव में उपलब्ध हो पाएंगे जो कि इस प्लेयर द्वारा चलाए जा सकेंगे ।
2. साधक चाहे तो समर्पण के प्रवचनों के ऑडियो भी इसके द्वारा सुन सकेंगे । इस प्लेयर में उपलब्ध ब्लूटूथ से साधक किसी भी दूसरे ब्लूटूथ हेडफोन या स्पीकर पर भी प्रवचन का लाभ ले सकेंगे ।
3. जिन साधकों को कॉरपोरेट में या किसी भी अन्य स्थान पर कोई प्रेजेंटेशन करना हो तो पेन ड्राइव के द्वारा इस प्लेयर पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी किया जा सकेगा ।
4. बहुत से साधकों से यह सुझाव आया था कि यदि वह इस प्लेयर पर अन्य वीडियो भी देख सकें तो बेहतर होगा । साधकों की सहूलियत के लिए समर्पण साहित्य प्लेयर पर आप अन्य वीडियो भी चला सकेंगे आपको वह वीडियो पेन ड्राइव में डालकर इस प्लेयर में चलाने होंगे ।
*5. इस प्लेयर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे मोबाइल के पावर बैंक पर भी चलाना संभव है । आप पावर बैंक के USB से सीधे इस साहित्य प्लेयर को पावर दे सकते हैं, ऐसा करने से यह प्लेयर बिजली जाने पर भी चलता रहेगा जिससे शिविर संचालन में कोई अवरोध ना आए ।*
*इस Player के बारे में जानकारी हेतु हमने YouTube वीडियो बनाया है जो कि आप नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं ।*
*आप में से कोई भी साधक इस प्लेयर का आर्डर समर्पण साहित्य केंद्र पर संपर्क करके बुक कर सकते हैं । इस player का, अनुष्ठान के दौरान आश्रम पर स्थित साहित्य स्टॉल पर भी ऑर्डर दे सकतें है । आप सब साधकों का जितना अधिक सहयोग मिलेगा उतना जल्द हम इस नए प्लेयर को ला पाएंगे ।*
*मेरी विशेषकर हर एक सेंटर आचार्यों से निवेदन है कृपया हर सेंटर पर कम-से-कम एक ऐसी शिविर किट अवश्य ले जिससे हर एक सेंटर अपना समर्पण शिविर अविरत आगे चला सके ।*
धन्यवाद
आपका
अनुराग
अनुराग
Comments
Post a Comment