ध्यान नियमित करने से

ध्यान नियमित करने से हमारे भीतर से अच्छी ऊर्जा प्रवाहित होगी और वह अच्छी ऊर्जा सारे घर में ही अच्छी सकारत्मक ऊर्जा का प्रभाव फैलाएगी | अच्छे भजनों को घर में बजाना, अच्छे संगीत को बजाना और रोज शाम को धूपबती और दीया-बाती करके घर के वातावरण को प्रभावित किया जा सकता है | गाय के घी का लगाया गया दीपक सबसे अधिक प्रभावशाली होता है | या तिल के तेल का दीपक भी लगा सकते हैं | अगर नकारत्मक ऊर्जा हो तो सरसों का तेल का दीपक भी लगाकर स्थान को पवित्र किया जा सकता है | अपने घर को केवल रंगरोगन करके ही सुंदर बनाना काफी नहीं है | अपने घर को वैचारिक प्रदूषण से भी मुक्त करना होगा, तभी हमें हमारे घर में शांति प्राप्त हो सकती है |

हि.स.यो-५
पृष्ठ-११६

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी