शिरडी में श्रीसाईबाबा संस्थान शिरडी के द्वारा ही एक भव्य महाशिबीर
सभी पुण्यात्माओ को मेरा नमस्कार,,,,,,,,,,
आज मैं आपको अपने "ह्रदय " से यह बात करता हूं कि, आप समर्पण ध्यान के ट्रस्टी हो, प्रमुख आचार्य हो, आचार्य हो, संचालक हो, प्रचारक हो, वर्तमान के हो, भूतकाल के हो, आप सभी के प्रयासों और महेनत के कारण ही " समर्पण ध्यान" पिछले २२ सालो में " विश्व भर" में फैल सका है, आज विभिन्न स्थानों पर जो आश्रम चला रहे है, वे सेवाधारी भी अपनी पूर्ण कार्य निष्ठा और "समर्पण भाव" के साथ अपना कार्य कर रहे हैं, हजारों की संख्या में दान आता है, जीनके दान के कारण ही आज इतना बड़ा निर्माण कार्य हो पा रहा है, इन सब का में " ह्रदय" से आभारी हूं, मुझे सदैव यह लगता है, आप प्रचार, व्यवस्था,फंड, दान, के कार्यो में इतना व्यस्त रहते हैं कि, आप परम चैतन्य के "सानिध्य" का लाभ ही नहीं ले पाते हैं, जबकि आप के कारण लाखो साधक चैतन्य का आनंद प्राप्त करते हैं, * दि: २३-४-१८ से दि: ३०-४-१८ * को शिरडी में श्रीसाईबाबा संस्थान शिरडी के द्वारा ही एक भव्य " महाशिबीर " का आयोजन किया गया है, मेरी आपसे ह्रदय से प्रार्थना है आप इनमें केवल और केवल एक साधक बन कर शामिल हो, और पवित्र "समाधी स्थल" के सानिध्य में होने वाले महाशिबीर का एक "आत्मा" बन कर आनंद ले, आप इन आठ दिनो में मौन रहे तो अधिक अच्छा रहेगा, इन आठ दिनो में कम भोजन करें तो अच्छा रहेगा, मोबाइल आठ दिनो तक बंद ही रखें, आप आप का सारा चित भितर कि ओर ही रखें, और अपने आप को जान ने का प्रयास करें, मेरी इच्छा है इस महाशिबीर के बाद आप एक अद्वितीय अनूभुती को अनुभव करें, इस लिए एक साल से पहले सुचना देते रहा हूं, यह अवसर चुकना मत, यह महाशिबीर स्वयं गुरु शक्तियों ने आयोजित किया है, ये बाबा का आपको सीधा बुलावा ही है,
आप सभी को खूब खूब आशिर्वाद,
आप का
बाबा स्वामि
ह्रदय से
Comments
Post a Comment