बाद में शिविर का दिन निच्छित किया गया और आठ दिन की अवधि नही निच्छित की गई । उन्होंने कई मंत्रियों और प्रतिष्ठित लोगों को भी आमंत्रित किया था जो आसपास के क्षेत्र के थे।
प्रथम दिन लोगों की उपस्थिति अधिक नहीं थी। कुछ आश्रम के संन्यासी , कुछ उनके ही अस्पताल के डॉक्टर थे , कुछ आसपास के गणमान्य लोग , मंत्री आदि थे। स्टेप ( सीठियों ) वाला हॉल था। उन स्टेप पर लोग बैठते थे और सामने वाले स्टेप पर खड़ा रहकर मैं बोलता था।
भाग - ६ - १८१

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी