@$wiπi .:
🌹 .जय बाबा स्वामी.🌹

" अब जीवन में देने की इच्छा करो, परमात्मा तुम्हारी झोली उसीसे भर देगा जो तुम देना चाहते थे। तुम लोगो को खुशियां देने की शुद्ध इच्छा रखोगे, तुम्हारे जीवन में खुशियों की बरसात होगी ।
तुम लोगो को सुख देने की शुद्ध इच्छा रखोगे, परमात्मा तुम्हे सुखी कर देगा ।तुम लोगों में धन बाँटने की शुद्ध इच्छा करोगे, परमात्मा तुम्हारे ऊपर धन की बरसात कर देगा। तुम लोगो में प्रेम बाँटने की शुद्ध इच्छा रखोगे परमात्मा तुम्हारे ऊपर प्रेम की झड़ी लगा देगा। तुम जीवन में आत्मीयता बाँटने की इच्छा रखोगे, परमात्मा तुम्हे आत्मीयता से भर देगा।

तुम दूसरे बच्चों को सुखी रखने की शुद्ध इच्छा रखोगे, परमात्मा तुम्हारे बच्चों को सुखी रखेगा। तुम जीवन में आदर पाना चाहते हो तो जीवन में दुसरो को आदर दो। जीवन में तुम केवल दूसरों में बाँटने की इच्छा रखो, तुम्हे जीवन में सबकुछ मिल जायेगा ।

हि.स. योग -४ , पेज. ४२०
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌻🌺23 साल हुये🌻🌺

पिछले 23 साल मुझे हिमालय से समाज मे आये हुये है। इन23 सालो
लाखो लोगो को मीलना हुआ जानना
हुआ।लेकीन कीसी के प्रती भी मेरे मन मे बुरा भाव नही है। क्योकी वास्तव मे हमारे शरीर मे मन का कोई
अस्तीत्व ही नही है।शरीर और आत्मा
के संमन्ध से मन की नीमीेती है।अगर
शरीरभाव ही नही है तो मन भी नही है। अमन वह अवस्था है।जहॉ केवल
पवीत्र आत्मा रह जाता है।
इस अमन अवस्था को मशीनो से जांचा जा सकता है।ओरा के प्रगती के यह फोटो इसके प्रमाण है।ऐसा नही की इन सालो मे बुरे लोग मीले ही न होगे या जिवन मे कोई समस्या आयी ही नही होगी पर केवल उसे
साक्षी भाव से देखा है।और सभी को
नीव्याज प्रेम कीया है।और केवल
30 मीनीट नीयमीत ध्यान कीया है।
बस इतना ही किया है।और समाज
मे ही रह कर मुझे यह अवस्था प्राप्त
हो सकती है। तो आप सभी को क्यो नही हो सकती मुझे सदैव आपके प्रती
यह “भाव” रहता है। की जो भी मुझे मीले वह प्रत्येक मनुष्य को मीले।आप सभी को प्रेरणा मीले यही प्राथेना है।
                        आपका अपना
                           बाबा स्वामी

*॥जय बाबा स्वामी॥*

"ऐसा महाशिबिर आज तक न हुआ है और न भविष्य होगा। २३/४/२०१८ से ३०/४/२०१८ में शिर्डी में होने वाला महाशिबिर सीधा गुरुशक्तियों का आयोजन है। यह एक ईश्वरीय कलाकृती है। एक मूर्तिकार के माध्यम से परमात्मा अपने-आप को घड (गड) लेता है , तब ऐसी मूर्ति निर्माण होती है , जो अद्वितीय होती है! ऐसी मूर्ति  न कभी उसने  बनायी थी और न कभी फिर वैसी बना पाएगा। बस , यह घटना भी ऐसी ही होगी। बस , इस घटना के साक्षी बनें, और क्या! आप सभी इसके साक्षी बनें यही परमात्मा से प्रार्थना है।"

-- *बाबा स्वामी , २८/९/२०१७*

*॥आत्मदेवो भव:॥*

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी