सदगुरु का सानिध्य कैसे प्राप्त हो सकता है ?
प्रश्न :-- सदगुरु का सानिध्य कैसे प्राप्त हो सकता है ?
उत्तर :-- चित्त से सदगुरु के साथ जुड़ा रहना ही सच्चा सानिध्य है , क्योंकि सदगुरु हजारो साधकों की आत्मा से जुड़े हुए है । इसलिए हम जब उनसे जुडते है तब हमे हजारो आत्माओं की सामूहिकता प्राप्त होती है । परमात्मा की शक्ति सामूहिकता में बहती है । सदगुरु के सूक्ष्म शरीर से जब हमारा चित्त जुडता है तब उनमें से बहती हुई ऊर्जा पर स्थित होता है और हमारा संबंध विश्वचेतना से जुड़ जाता है ।
[ साधक मार्गदर्शिका ]
Comments
Post a Comment