आत्मेश्वर (आत्मा ही ईश्वर है)

आप लोगों में 'आत्मीयता' की कमी है। और उसका मुख्य कारण आपका मैं का सूक्ष्म अहंकार ही है। 

*आपका 'अहंकार' मेरे गुरूकार्य की सबसे बड़ी बाधा है।*

*संपूर्ण सकारात्मक विश्वचेतना का नाम ही 'परमात्मा' है।*

साधकों की 'आध्यात्मिक स्थिति' पर ही आश्रमों का निर्माण संभव होगा।

*जब चुनाव होता है , तब 'वोट' अवश्य दें , क्योंकि वह आपका एक प्रकार का राष्ट्रीय कर्तव्य भी है।*

*कट्टर धार्मिक व्यक्ति कभी भी आध्यात्मिक स्थिति को नहीं पा सकता है।*

*30 मिनट ध्यान को समय  अवश्य दो। ध्यान लगे या न लगे यह तुम्हारा क्षेत्र नहीं है।*

*अरे बाबा , बाहर की परिस्थिती खराब इसलिए हुई है क्योंकि भीतर की स्थिति खराब है।*

------ बाबा स्वामी 
*आत्मेश्वर* (आत्मा ही ईश्वर है)

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी