हमारा विश्वास हमारे ही विश्वास के आभामण्डल को विकसित करता है।
अब रही बात तूफान की तो मुझे यहाँ भेजकर वास्तव में गुरु ने इस स्थान को सुरक्षित किया था और उनकी यह योजना मुझे मालूम पड़ गई थी इसीलिए हम सभी निश्चिंत थे। बच्चों का मेरे ऊपर विश्वास था , मेरा मेरे गुरु पर विश्वास था। हमारा विश्वास हमारे ही विश्वास के आभामण्डल को विकसित करता है। अब तेरे काम की बात बताता हूँ। अब तू ड्रायवर है। कभी तेरा भी एक्सिडेंट हो सकता है लेकिन अगर तू अपने पीरबाबा को पूर्ण रुप से समर्पित होकर यह विश्वास अपने भीतर निर्माण कर ले तो तेरा कभी भी एक्सिडेंट नहीं होगा। तेरा विश्वास ही तेरा आसपास ऐसा वातावरण बनाएगा की तेरा कभी भी एक्सिडेंट नहीं होगा। लेकिन साथ-साथ यह भी ध्यान रख की यातायात के नियमों का अनुशासन से पालन करके ही यह सुरक्षा प्राप्त हो सकती है। क्योंकि प्रत्येक गुरु को नियम और अनुशासन प्रिय होता है। उसकी सुरक्षा का कवच हमें अनुशासन और नियमों के तहत ही प्राप्त होगा।
बाबा स्वामी
भाग -६ - १२९
भाग -६ - १२९
Comments
Post a Comment