स्टोन

जो जगह वह स्टोन नहीं है , वह जगह लेते ही क्यों हो ? वह बोला , स्टोन है या नहीं , वह तो खोदने के बाद ही पता चलता है। मैंने कहा , नहीं। ध्यान करेगा तो कहाँ स्टोन कहाँ है पता चल जाएगा। ऐसा हो सकता है ? मैंने कहा , हाँ , हो सकता है। तो वह बोला , में कल कार लेकर आपको लेने आता हूँ। आप मुझे ऐसी एक जगह बता दें जहाँ स्टोन है तो मैं उसे खरीद लूँगा। मैंने कहा , ठीक। दूसरे सबेरे वह व्यापारी आया और हम तीन स्थानों पर गए। उसमे एक जगह पर मुझे चित्त से लगा कि यहाँ स्टोन है।

भाग -६ - १३१

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी