अम्बरीषजी का संदेश : ECS की सुविधा शुरू

|| जय बाबा स्वामी ||
सभी साधक भाई बहनों को मेरा नमस्कार,
मकर संक्रांति की कार्यक्रम के बाद, आप सभी को संकल्प के हेतु ECS की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई थी ।
कुछ तकनीकी एवं आधिकारिक औपचारिकताओं को पूर्ण करने में समय अधिक निकल गया ।
आप सभी को बताने में बहुत बहुत खुशी हो रही है कि ECS की सुविधा शुरू कर दी गई है ।
शुरुआती दौर में मात्र दोनों ट्रस्ट की ही ECS सुविधा चालू करी है । हमारा प्रयत्न है कि जल्द से जल्द स्वामी जी के खाते के लिए ECS की सुविधा शुरू की जा सके ।
हमारी अन्य सुविधाओं की तरह ECS की सुविधा भी ऑनलाइन उपलब्ध है । इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कृपया निम्नलिखित साइट पर लॉगऑन करें :
http://sankalp.samarpanmeditation.org
इस साइट पर जाते ही आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिस फॉर्म में आपके बैंक खाते की जानकारी जैसे नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC या MICR कोड, अकाउंट होल्डरों की जानकारी, इत्यादि मांगी जाएगी *( यह जानकारी आपके बैंक के चेक पर उपलब्ध होती है)* ।
यदि आपके पास uid हो तो आप की बची हुई जानकारी जैसे एड्रेस, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, इत्यादि भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । UID ना होने पर आप यह फॉर्म बाकी की जानकारी भरकर पूर्ण कर सकते हैं ।
संपूर्ण भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस एवं मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको Verify करके फॉर्म पूर्ण करना होगा ।
दोनों OTP Verify होने पर आपको एक PDF फाइल आपके ईमेल पर प्राप्त होगी । इस PDF को आप प्रिंट करके साइन करें एवं समर्पण भवन पर पोस्ट या कुरियर द्वारा भेज दें । आप के फॉर्म प्राप्त होते ही आपको ईमेल एवं SMS द्वारा सूचित किया जाएगा, वैसे ही आपका फॉर्म बैंक में process होते ही आपको SMS एवं ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा ।
*नोट:*
*1. ECS की इस नई पद्धति के लिए महाशिवरात्रि के कार्यक्रम के दौरान डोनेशन काउंटर पर ईसीएस के फॉर्म भरने हेतु भी अलग से काउंटर रखा जाएगा । आपको आपके खाते के एक चेक की कॉपी लेकर आनी होगी, जिससे हमसे आपकी बैंक की जानकारी भरने में कोई गलती ना हो ।*
*2. वैसे तो यह फॉर्म सभी के लिए खुला है, लेकिन यदि आपको इससे संबंधित जानकारी समझ में ना आती हो तो आप आपके सेंटर के आचार्य या डोनेशन कोऑर्डिनेटर की भी मदद ले सकते हैं । जो हमारे युवा-भाई बहन हैं (जिन्हें बैंकिंग संबंधित जानकारी समझ में आती हो) उन्हें भी विनती है कि कृपया इन साधकों को फॉर्म भरने में सहयोग प्रदान करें ।*
आप सभी इस नई इस पद्धति का अधिक से अधिक लाभ लें यही गुरु चरणों में शुद्ध प्रार्थना है....
आपका
अनुराग

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी